हापुड़ में अधिवक्ताओं पर लाठी चार्ज करने के बाद उचित कारवाई न होने से वकीलों में नाराजगी है इस मुद्दे को लेकर अप बार काउंसलिंग के पदाधिकारी ने रविवार को एक बैठक की जिसमे सोमवार से तीन दिन तक हड़ताल करने का निर्णय लिया. हड़ताल को हाईकोर्ट बार एसोसिएशन, नेशनल कम्पनी लॉ ने भी समर्थन दिया है.
बार काउंसलिंग के अध्यक्ष शिव किशोर गोंड़ के अनुसार सोमवार को प्रदेश के समस्त जिला तहसील, मुन्शिप के अधिवक्ता धरना प्रदर्शन करके जिला अधिकारी एसडीएम को ज्ञापन सौपेंगे. इसी काम को लेकर कई संस्थाए और कई पार्टियाँ वकीलों के समर्थन को लेकर मैदान में उतर पड़ी है और उनका समर्थन करते हुए कहा है कि जिस प्रकार से महिला अधिवक्ता के ऊपर पुलिस कर्मियों के द्वारा लाठी चलाई गयी है यह कतई बर्दाश्त करने का विषय नहीं है.
वकीलों के प्रति हो रहे अन्याय को देखते हुए भारतीय युवा एकता शक्ति पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष नेहा सिंह जी ने कहा कि जो महिलाओं के विषय में सरकार द्वारा क्रूर कार्य किये जा रहे है उनको हरगिज बर्दाश्त नहीं किया जायेगा और जो भी अपराधी है उनके ऊपर मुकदमा दर्ज किया जायेगा और वकीलों पर लगे झूठे मुकदमे को वापस लेने की मांग की और सरकार को कड़ी हिदायत देते हुए कहा कि सरकार हमारी बात नहीं मानेगी तो हम वकीलों के न्याय के लिए सड़क जाम करने से पीछे नहीं हटेंगे सरकार को हमारी मांग पूरी करनी पड़ेगी.