पटना में आज भारतीय युवा एकता शक्ति पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष नेहा सिंह ने दलित महिलाओं के साथ बैठक की, इस दौरान उन्होंने दलित समाज के कल्याण से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की। बैठक में दलित महिलाओं के विकास, सुरक्षा, रोजगार और उनके अधिकारों को लेकर विस्तृत वार्तालाप किया। मौके पर उपस्थित महिलाओं ने राष्ट्रीय अध्यक्ष नेहा सिंह के साथ अपनी विभिन्न समस्याओं को साझा किया और इसके साथ साथ ही बैठक में महिलाओं की सामाजिक सुरक्षा और आर्थिक अधिकारों को लेकर व्यापक चर्चा की गई।