काले कृषि कानूनों के विरोध में और किसानों के समर्थन में भारतीय युवा एकता शक्ति पार्टी की अध्यक्ष नेहा सिंह ने पटना में जारी किसान आंदोलन में पहुँच कर किसानों के हित की बात रखी। उन्होंने कहा कि पार्टी हर हाल में किसानों के साथ खड़ी है। उन्होंने जानकारी दी कि देशभर में किसानों को स्थिति दयनीय है लेकिन बिहार में तो किसानों के हालात और अधिक बदतर है, यहां किसानों के पास अपनी जमीन नहीं है और वह कर्ज के बोझ तले दबे हुए हैं लेकिन सरकार उनकी समस्याओं को सुनने के लिए तैयार ही नहीं है।
दिल्ली बॉर्डर पर जारी किसान आंदोलन के बारे में नेहा सिंह ने कहा कि किसानों की इस लड़ाई में भारतीय युवा एकता शक्ति पार्टी उनके साथ खड़ी है और हम सरकार से इस कृषि बिल को वापस लेने की अपील करते हैं। केंद्र सरकार ने जनहित की आड़ में जो कानून आज तक बनाए हैं, उनसे लाभ होने के स्थान पर बस विवाद ही हुए हैं और देश की शांति भंग हो गई है।