केंद्र सरकार द्वारा बनाए गए कृषि कानूनों के विरोध में देशभर के किसानों में रोष है और किसानों के समर्थन में भारतीय युवा एकता शक्ति पार्टी की अध्यक्ष नेहा सिंह ने महापंचायत बुलाने को लेकर पटना की की पाटलिपुत्र विधानसभा में बैठक की। किसान संगठन के राष्ट्रीय संयोजक और अध्यक्ष देववृत सिंह के नेतृत्व में हुई इस बैठक में उन्होंने कहा कि पार्टी हर हाल में किसानों के साथ खड़ी है। उन्होंने जानकारी दी कि देशभर में किसानों को स्थिति दयनीय है लेकिन बिहार में तो किसानों के हालात और अधिक बदतर है, यहां किसानों के पास अपनी जमीन नहीं है और वह कर्ज के बोझ तले दबे हुए हैं।
पार्टी राष्ट्रीय अध्यक्ष सहित मौजूदा सभी पदाधिकारियों द्वारा वर्तमान में चल रहे किसान आंदोलन के विषय में विस्तार से चर्चा की गई और किसानों के समर्थन में महापंचायत बुलाने पर भी सभी से राय मांगी गई।