भारतीय युवा एकता शक्ति पार्टी
राजनीति और समाज में नवपरिवर्तन लाने की इच्छा के साथ अराह लोकसभा के जगदीशपुर विधानसभा क्षेत्र में राजनीति व समाजसेवा क्षेत्र में विगत दो दशकों से सक्रिय नेत्री नेहा सिंह भारतीय युवा एकता शक्ति पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष हैं। मूल रूप से भोजपुर जिले के छोटी सासाराम थाना क्षेत्र के सरैया गांव की निवासी नेहा कुशवाहा राजनीति शास्त्र विषय से शिक्षित हैं और जगदीशपुर की जनता के विकास की मंशा से 2001 से राजनीति का दामन थामे हुए हैं।
लीक से हटकर समाज के लिए कुछ बेहतर करने के उद्देश्य से नेहा सिंह ने "भारतीय युवा एकता शक्ति पार्टी" का गठन किया और वर्तमान में वह पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्षा के रूप में समाज व राष्ट्र के विभिन्न मुद्दों को लेकर सक्रियता से कार्य कर रही हैं।
भारतीय युवा एकता शक्ति पार्टी के माध्यम से न केवल जगदीशपुर जिले बल्कि समस्त देश की महिलाओं, किसानों, मजदूरों और युवाओं के विकास के लिए कार्य करने का भावी विजन नेहा सिंह रखे हुए हैं। अपने विचारों के जरिए समाज में जनजागरण लाने के क्रम में जुटीं नेहा सिंह "शिक्षा" और "सुरक्षा", इन दो प्रमुख मुद्दों पर भविष्य में कार्य करना चाहती हैं।
नेहा सिंह पार्टी के जरिए क्षेत्र के गांव गांव में जाकर मेधावी, कुशल और आर्थिक रूप से कमजोर छात्रों को नेहा सिंह सुशिक्षित करना चाहती हैं, महिलाओं को जागरूक करने की उनकी कोशिश भी जारी है और जमीनी स्तर पर समाज के लिए कार्य करने वाले लोगों को अपनी पार्टी के माध्यम से एक मंच प्रदान करना भी उनके भावी विजन का हिस्सा है।